Breaking News

आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा पाकिस्तान, जनता हुई परेशान

पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों बड़े आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. देश में आर्थिक तंगी (Economic Crisis) का आलम ये है कि वहां की जनता को रोजमर्रा की चीजों के लिए बहुत ही ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है. पाकिस्तान का रुपया डॉलर (Dollar) के मुकाबले दिन-ब-दिन अपने सबसे निचले स्तर पर गिरता जा रहा है.

नेटवर्क के बिना विकसित भारत की कल्पना संभव नहीं!

पाकिस्तान

दो दिन पहले ही पाकिस्तानी रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 287 रुपये हो गई है. वहीं अगर हम पाकिस्तानी रुपये की तुलना यूरो से करे तो वो उस स्थिति में हालात और भी बुरे हैं. इस वक्त पाकिस्तान में 1 यूरो की कीमत 314 रुपये है. पाकिस्तान के हालात विदेशी करेंसी के मामले में एशिया के अन्य देशों के मुकाबले भी खराब है.

जैसे 1 यूरो की कीमत नेपाल (Nepal) में 142 रुपये है. अफगानिस्तान (Afghanistan) में 1 यूरो की कीमत करीब 93 रुपये है. भूटान (Bhutan) में 1 यूरो की कीमत 89.35 रुपये के बराबर है. भारत (India) में 1 यूरो की कीमत 89.35 रुपये है. वहीं पाकिस्तान से 1971 में अलग होकर नया देश बनने वाला बांग्लादेश (Bangladesh) में 1 यूरो की कीमत 115 रुपये के बराबर है.

पाकिस्तान की सरकार भी आर्थिक तंगी से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहा है. पिछले महीने पाकिस्तानी सरकार ने अपनी सरकारी खर्चो में कटौती करने के लिए कर्मचारियों की सुविधा में कमी ला दी है. जैसे उनके बिजली बिल, गैस बिल, गाड़ी के खर्चो में कटौती कर दी और यहां तक की उन्हें खुद के पर्सनल कमाई को इस्तेमाल करने की हिदायत दी है.

पाकिस्तान की करेंसी की कीमत एशिया के हर छोटे बड़े देशों के मुकाबले अपने सबसे निम्न स्तर पर है. इस वक्त पाकिस्तान की करेंसी की कीमत मात्र श्रीलंका (Srilanka) से बेहतर है, वो भी तब जब श्रीलंका भी आर्थिक संकटों से घिरा हुआ है. एशिया के बाकी देशों के मुकाबले कमजोर है.

About News Room lko

Check Also

इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने बताया अब तक हमास के कितने लड़ाके मारे, मृतकों के आंकड़ों से नहीं हैं सहमत

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजानिम नेतन्याहू ने दावा किया है कि गाजा में जितने लोग मारे गए ...