Breaking News

लविवि कुलपति ने आज़ाद को श्रद्धांजलि देने के साथ शिक्षकों का किया सम्मान

लखनऊ। चंद्र शेखर आज़ाद जयंती के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय परिवार के साथ उनकी भव्य मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रातः श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात्, चंद्र शेखर छात्रावास में स्थित मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर पुनः नमन किया। इसके बाद कुलपति ने पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए उनके जीवन पर आधारित घटनाओं पर चर्चा की।

लविवि कुलपति ने आज़ाद को श्रद्धांजलि अर्पण के साथ शिक्षकों का किया सम्मान

इस अवसर पर सांस्कृतिकी की निदेशिका प्रो मधुरिमा लाल के निर्देशन में छात्रावास की छात्राओं ने चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन पर आधारित घटनाओं का मंचन करते हुए देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य आकर्षण यह था कि समस्त प्रस्तुतियाँ स्वरचित थी।

👉आगरा में एक बंदर करता है सिर्फ महिलाओं पर हमला, जानिए हैरान कर देने वाली पूरी खबर

कुलपति ने आज़ाद के आदर्श जीवन का उदाहरण देते हुए सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों में अपने जीवन में देश भक्ति के सृजन का आदर्श संदेश दिया।

लविवि कुलपति ने आज़ाद को श्रद्धांजलि अर्पण के साथ शिक्षकों का किया सम्मान

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट सांस्कृतिकी योगदान के लिए कुलपति ने उनको प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में प्रो बबीता जयसवाल, डॉ किरण डंगवाल, डॉ आरके यादव, डॉ भुवनेश्वरी, डॉ सुनीता श्रीवास्तव, डॉ वैशाली सक्सेना, डॉ मानिनी श्रीवास्तव, डॉ अर्चना शुक्ला, डॉ श्यामलेश, डॉ कुसुम यादव, डॉ अमृता श्रीवास्तव एवं डॉ रवि कुमार शामिल रहे।

लविवि कुलपति ने आज़ाद को श्रद्धांजलि अर्पण के साथ शिक्षकों का किया सम्मान

समारोह में वरिष्ठ प्रो विभूति राय, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो पूनम टंडन, मुख्य अभिरक्षक प्रो अनूप कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ विनोद सिंह, महेंद्र अग्निहोत्री, आईक्यूएसी की निदेशिका प्रो संगीता साहू, सभी हॉस्टल की प्रोवोस्ट, संकायाध्यक्ष, विभाध्यक्ष एवं भारी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...