Breaking News

घोसी उपचुनाव: सपा ने सुधाकर सिंह को बनया उम्मीदवार, पांच सितंबर को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश के म‌ऊ जिले की घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से रिक्त हुई घोसी विधानसभा सीट लिए सपा ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा ने सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

घोसी उपचुनाव:सपा ने सुधाकर सिंह को बनया उम्मीदवार, पांच सितंबर को होगा मतदान

दारा सिंह चौहान सपा विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा दामन थाम लिया था। सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि दारा सिंह को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। घोसी विधानसभा सीट रिक्त घोषित होने के बाद इस पर उपचुनाव का ऐलान हो गया था। घोसी सीट पर पांच सितंबर को मतदान होगा और परिणाम आठ सितंबर को आएगा।

👉स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक: झलकारी बाई और पूरन कोरी

सुधाकर सिंह पहले भी समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।संभावना जताई जा रही है कि सपा छोड़ने वाले दारा सिंह चौहान को ही अपना प्रत्याशी बनाए। ऐसे में यह लड़ाई रोचक तो होगी ही साथ ही दोनों तरफ से इसमें प्रतिष्ठा भी जुड़ी होगी।

About Samar Saleel

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...