Breaking News

वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से जब्त की 307 किलो गुच्छियां व मशरूम

वन विभाग की टीम ने उधमपुर पुलिस के सहयोग से जखैनी चौक पर नाके के दौरान 307 किलो गुच्छी व मशरूम जब्त की है।

जानकारी अनुसार वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से एक गुप्त सूचना के आधार पर जखैनी चौक पर नाका लगाया तथा गाड़ियों की जांच प्रारंभ की।

वहीं डोडा से जम्मू की ओर जा रही एक जीप जैसे ही नाके के पास पहुंची तो उसे वन विभाग की टीम ने जांच हेतु रोक लिया। टीम ने पुलिस के सहयोग से जब गाड़ी की जांच की तो उसमें बोरियों में भरकर ले जाई जा रही गुच्छियां व मशुरूम जोकि 307 किलो थी को जब्त किया। वहीं वन विभाग की टीम ने गाड़ी को जब्त कर व चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...