भाई ने किया था मना फिर भी पहुंच गया, विसर्जन के दौरान गहरे गड्ढे में फंसा
पत्नी और दो छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल, परिजनों में मचा कोहराम
बिधूना/औरैया। कोतवाली क्षेत्र बिधूना की चौकी रुरुगंज के अंतर्गत ग्राम बलखंडपुर निवासी युवक घर से टेसू झेंझी का विसर्जन करने के लिए नदी पर गया था। जहां विसर्जन करते समय नदी के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पर मौके पर पुलिस।
ग्राम पंचायत ऐली के मजरा बलखंडपुर में विगत रात्रि शरद पूर्णिमा के अवसर पर टेसू झेंझी का विवाह संपन्न होने के बाद सभी ग्रामीण युवक युवतियाँ उनके विसर्जन के लिए देवरांव के समीप अहनैया नदी पर पहुंचे। टेसू झेंझी का अनहैया नदी में विसर्जन करने के दौरान बाद में विसर्जन में शामिल हुए बलखंड पुर निवासी योगेंद्र सिंह उर्फ अमोल पुत्र लालाराम 32 वर्ष टेसू झेंझी को लेकर नदी में उतर गया। नदी में उतरते ही खड्डा होने से वह गहरे पानी में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गया। युवक के नदी में गिरने की जानकारी होते ही वहा मौजूद उसका छोटा भाई देवेंद्र ग्रामीणों के साथ उसकी नदी में तलाश को जुट गया था।
गोताखोर रात में तलाशते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सुबह गोराखोरों को युवक का शव नदी में तैरता हुआ मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की माँ माया देवी, पत्नी आरती देवी 28 वर्ष, पुत्र रितिक 8 वर्ष व पुत्री ऋचा 3 वर्ष का रोरो कर बुरा हाल है। मृतक की शादी 10 वर्ष पहले इंद्रपुर गांव निवासी आरती से हुई थी।
मृतक के भाई देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में झेंझी टेसू का विवाह होने के बाद हम सभी लोग देवरांव के पास अहनैया नदी पर जा रहे थे तो भाई ने चलने के लिए जिद की। हम सभी लोगों ने उसे समझा कर घर पर छोड़ दिया और नदी के लिए निकल गए। मगर वो नही माना और पीछे से साइकिल लेकर नदी पर पहुंच गया। टेसू झेंझी लेकर हर्षोल्लास के साथ नदी में उतर गया और अचानक से गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में चौकी इंचार्ज मुलेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक नदी में कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत की सूचना पर उसकी पत्नी आरती व पुत्र रोहित समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन