Breaking News

जगत गुरु साहिब गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर सजा दीवान

लखनऊ। जगत गुरु साहिब गुरू नानक देव महाराज का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) गुरू नानक देव नाका हिंडोला एवं डीएवी इण्टर कालेज ऐशबाग रोड, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

जगत गुरु साहिब गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर सजा दीवान

शाम का दीवान गुरुद्वारा नाका हिंडोला में फूलों और बिजली की झालरों से सुसज्जित दरबार हाल में रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने अपनी मधुर वाणी में समूह संगत को नाम सिमरन एवं शबद कीर्तन गायन द्वारा संगत को निहाल किया।

👉कार्तिक पूर्णिमा स्नान: शुभ मुहूर्त आज दोपहर बाद 3 बजकर 11 मिनट से कल सोमवार दोपहर बाद 2 बजकर 36 मिनट तक

जगत गुरु साहिब गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर सजा दीवान

विशेष रूप से पधारे रागी जत्था भाई जसबीर सिंह खालसा यू0के वालों ने अपनी मधुरवाणी में “कलि तारण गुरु नानक आइया।” शबद कीर्तन गायन कर समूह साध संगत को निहाल किया। प्रचारक सुखदेव सिंह अमृतसर वालों ने गुरू नानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सरदार सतपाल सिंह मीत ने किया। कार्यक्रम के बाद श्रद्धालु भक्तों में गुरू का लंगर वितरित किया गया।

जगत गुरु साहिब गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर सजा दीवान

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरु नानक देव महाराज का प्रकाश पर्व 27 नवंबर को डीएवी इंटर कॉलेज में प्रात 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मनाया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे से गुरु का लंगर भी समूह संगत में वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर गुरु हरिराय डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा मेडिकल कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...