Breaking News

खुन-खुन जी महाविद्यालय ने अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता आयोजित, पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से युवाओं और दिव्यांग जनों को किया जागरुक

लखनऊ। खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने आज मतदाता जागरुकता अभियान के तहत एक अंतर-महाविद्यालयीय ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

👉अयोध्या में प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने का इंतजाम करेगी सरकार, होटल के दामों पर होगा नियंत्रण

जिसमें खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ समेत दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज, गोरखपुर, सीजीएन (पीजी) कॉलेज गोला, राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज, मीरगंज बरेली, टीका राम कन्या महाविद्यालय अलीगढ़ और आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय बभनान गोंडा कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ सुप्रिया सिंह द्वारा कॉलेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।

खुन-खुन जी महाविद्यालय ने अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता आयोजित, पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से युवाओं और दिव्यांग जनों को किया जागरुक

सीजीएन (पी जी) कॉलेज गोला-खीरी के प्रधानाचार्य प्रो पंकज सिंह और नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज की प्रो सत्या मिश्रा इस प्रतियोगिता में जज के रूप में सम्मिलित हुए।

👉बॉलीवुड को रघुबीर ने दी ये सलाह, कहा- व्यावसायिक सफलता के लिए नजरअंदाज किए पहलुओं पर दें ध्यान

इस प्रतियोगिता में पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से विधार्थीयों ने मतदाताओं और विशेष रूप से दिव्यांग जनों और युवाओं को अधिक से अधिक वोटर बनने और अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

खुन-खुन जी महाविद्यालय ने अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता आयोजित, पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से युवाओं और दिव्यांग जनों को किया जागरुक

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की मनप्रीत को, द्वितीय पुरस्कार खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की खुशी वर्मा को और तृतीय पुरस्कार सीजीएन (पी जी) कॉलेज के रितेश राठौर और खुन खुन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की अनु तिवारी को सम्मिलित रूप से दिया गया।

👉मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम कर रहा तैयारियां, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर परिवहन सेवा 

सांत्वना पुरस्कार आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज के आशीष शुक्ला और पंकज कुमार को एवं खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रिया यादव, प्राची और सरिता को दिया गया।

खुन-खुन जी महाविद्यालय ने अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता आयोजित, पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से युवाओं और दिव्यांग जनों को किया जागरुक

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की बीएड की क्षात्र कंचन शुक्ला को, द्वितीय पुरस्कार सीजीएन (पीजी) कॉलेज की प्रंजलि सिंह और खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की कैफिया परवीन को, तृतीय पुरस्कार टिकाराम कन्या महाविद्यालय की काजल, केकेजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राची श्रीवास्तव और राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज की सोनल शर्मा को सम्मिलित रूप से दिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने अपनाया कड़ा रूख, बोले- स्कूल से 100 मीटर तक न दिखे तंबाकू

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने सर्किट हाउस ...