Breaking News

अविवि की स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर की परीक्षाएं 5 फरवरी से

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की स्नातक एवं परास्नातक की बैक पेपर परीक्षाओं की तिथि घोषित की। परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों अयोध्या, गोण्डा, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, अमेठी में कुल 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी।

अविवि की स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर की परीक्षाएं 5 फरवरी से

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्नातक एवं परास्नातक की बैक पेपर परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः30 बजे दोपहर 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे सायं 5 बजे तक होगी।

👉अविवि की बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 फरवरी से

मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त परीक्षा के संबंधित अधिसूचना केन्द्राध्यक्षों एवं कालेज की लाॅगिन तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...