Breaking News

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कांपी धरती, 5.4 की तीव्रता, क्वेटा रहा भूकंप का केंद्र

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मंगलवार को यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप के झटके इतने तेज नहीं थे, जिसकी वजह से कई लोगों को इसका पता भी नहीं चल सका। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

यहां भी महसूस किए गए झटके
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र क्वेटा के 150 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 35 किलोमीटर की गहराई में था। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके राजधानी क्वेटा, नोशकी, चागी, चमन, किला अब्दुल्ला, दलबदीन, पिशिन और प्रांत के कुछ अन्य इलाकों में महसूस किए गए।

हताहत होने की जानकारी नहीं
पाकिस्तान मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप के झटके पाकिस्तान-ईरान सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए। फिलहाल, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

पहले आ चुके हैं कई शक्तिशाली भूकंप
बलूचिस्तान प्रांत में पूर्व में कई शक्तिशाली भूकंप आ चुके हैं, जिसमें लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इमारतें और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बलूचिस्तान के हरनाई क्षेत्र में अक्टूबर 2021 में आए भूकंप में 40 लोगों की मौत हो गई थी और 300 अन्य घायल हुए थे।

About News Desk (P)

Check Also

ईरानी राष्ट्रपति के जनाजे में शामिल होने के लिए सड़कों पर उतरे हजारों लोग, रईसी की तस्वीरें लहराईं

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अचानक निधन होने से पूरी दुनिया सदमे में है। वहीं ...