Breaking News

बिधूना में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, एनसीसी कैडेट्स ने चलाया सफ़ाई अभियान

बिधूना/औरैया। कस्बा के विद्यालय श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूली बच्चों ने पहले सफाई अभियान चलाया फिर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने प्रधानाचार्य के साथ झंडा फहराया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।

शारदीय नवरात्रि: तामसिक आदतों से दूर रहकर आध्यात्मिक उन्नति का प्रयास करें, आप के लिए नवरात्रि होगा फलदायी

बिधूना में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, एनसीसी कैडेट्स ने चलाया सफ़ाई अभियान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस पूरी तहसील में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी राजकीय भवनों, कार्यालयों एवं संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

शारदीय नवरात्रि में रामलला के दर्शन के लिए समय में किया गया बदलाव

बिधूना में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, एनसीसी कैडेट्स ने चलाया सफ़ाई अभियान

कस्बा के श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना के परिसर में प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह सेंगर ने विद्यालय भवन पर तिरंगा झंडा फहराया और महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया और विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक, पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व• गजेन्द्र सिंह ‘बाबू जी’ की प्रतिमा पर भी मल्यार्पण किया।

Please also watch this video

इस दौरान उन्होने बापू एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों के जीवन आदर्शों पर चलने की बात कही।

बिधूना में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, एनसीसी कैडेट्स ने चलाया सफ़ाई अभियान

प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव ने कहा कि आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने संपूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिदंगी जीने का सही तरीका भी सिखाया है। महापुरुषों की जयंती के इस अवसर पर एएनओ गौरव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान चला कर परिसर की साफ़ सफाई की। अंत में कई छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

👉  आज से खत्म हो जाएगी उमस भरी गर्मी, नवरात्र के साथ प्रदेश में चलने लगेंगी पछुआ हवाएं, जानिए पूर्वानुमान

बिधूना में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, एनसीसी कैडेट्स ने चलाया सफ़ाई अभियान

इस अवसर पर सूर्यवंश सिंह सेंगर, आशीष सिंह चौहान, मिथलेश त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह, उदय प्रताप सिंह जादौन, राजेंद्र सिंह गौर, राजकिशोर प्रजापति, प्रशांत त्रिवेदी, जितेन्द्र चौहान, ज्योति प्रकाश, रंजना सिंह, गरिमा चौहान, सुशील वर्मा, निधि त्रिपाठी, संगीता गुप्ता, सविता श्रीवास्तव व उमा रानी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...