Breaking News

फिल्म का मुहूर्त पटना में और शूटिंग हिमाचल प्रदेश में करेंगे निर्देशक नित्या निकेश कुशवाहा

मुंबई। लेखक व निर्देशक नित्या निकेश कुशवाहा की भोजपुरी फिल्म मोहब्बत कर गईल अखियाँ का पहला ऑफिशियल पोस्टर जारी कर मुहूर्त व शूटिंग की घोषणा की गई। पोस्टर सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा हैं। जिससे निकेश के प्रशंसकों में खुशी की लहर हैं। उन्होंने बताया कि वे मोहब्बत कर गईल अखियाँ का मुहूर्त पटना में करेंगे।

मेगना मुखर्जी ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘बाराबार प्रेमिस्ता’ की रिलीज से पहले एक और बड़ी फिल्म साइन की

फिल्म का मुहूर्त पटना में और शूटिंग हिमाचल प्रदेश में करेंगे निर्देशक नित्या निकेश कुशवाहा

वहीं शूटिंग हिमाचल प्रदेश में होगी। दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जारी हैं। लगभग कलाकारों का चयन हो चुका हैं और जल्दी ही फिल्म का मुहूर्त पटना में किया जायेगा। फर्स्ट लुक आउट होने के साथ ही उत्सुकता बढ़ गई हैं और प्रशंसकों को बेसब्री से फिल्म का इंतजार हैं।

अक्षय कुमार की स्टार-स्टडेड कॉमेडी फिल्म खेल खेल में 10 अक्टूबर को OTT पर डेब्यू करने के लिए तैयार 

कहानी पारिवारिक और मनोरंजन पृष्ठभूमि पर आधारित हैं। जो पूर्ण रूप से दर्शकों की पसंद के अनुसार बनाई जाएगी। ज्ञात रहें इससे पूर्व निकेश कई फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक कार्य कर चुके हैं। भोजपुरी के सुपरस्टार और अनुभवी निर्देशकों के साथ अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। जिसके बाद ही उन्होंने बतौर निर्देशक की जिम्मेदारी ली हैं।

Please watch this video also

मौर्या द अंपायर फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रहीं इस फिल्म के निर्माता एनआरआई अभिषेक भट्टाचार्य, सह निर्मात्री अदिति मौर्या, लेखक-निर्देशक नित्या निकेश कुशवाहा, छायांकन रत्नजीत बाबू, रचनात्मक निर्देशक मनोरंजन मिश्रा, सहायक निर्देशक प्रदीप के यादव व मेहताब आलम, गीत संगीत अर्जुन सावरिया, परिधान विवेक व जगरनाथ, नृत्य निर्देशक नंदू राज और समूह, एक्शन नूर मोहम्मद अंसारी, कला शशि लाल यादव, प्रोडक्शन आदित्य कुमार दुबे व महेश मौर्या, प्रचारक युधिष्ठिर महतो हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...