Breaking News

इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट जोनल स्तर का हुआ समापन

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से चार दिवसीय डॉ अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 2024-25 जोनल स्तर का समापन हो गया। पूरे प्रदेश के आठ जोन आगरा, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनउ, मेरठ, प्रयागराज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमें आठों जोन से 165 संबद्ध संस्थानों के 9328 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

AKTU: कैदियों को नहीं लगे डर, छात्रों ने डिजाइन की ऐसी जेल

इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट जोनल स्तर का हुआ समापन

छात्रों की संख्या 6441 तो 2887 छात्राओं ने खेलों में हिस्सा लिया। बैडमिंटन में 223, बास्केटबाल में 116, चेस में 213, कबड्डी में 199, खो-खो में, 167, टीटी में 144, वॉलीबाल में 187, एथलीट में 267 टीमों ने प्रतिभाग किया। सबसे ज्यादा लखनउ जोन से 2155 छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपनी भागीदारी दर्ज करायी।

Please watch this video also

छात्र-छात्राओं की टीमों आठों जोन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पर्वेक्षक नियुक्त किये गये थे। कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओपी सिंह के समन्वय में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

“मैंने व्यक्तिगत रूप से देवोलीना को छठी मैय्या का किरदार निभाने के लिए उनकी अनुमति लेने के लिए मेसेज भेजा था”- स्नेहा वाघ

स्नेहा वाघ, जिन्हें आखिरी बार नीरजा एक नई पहचान में देखा गया था, सन नियो ...