Breaking News

गौतमबुद्ध इंटर कालेज के संस्थापक की पुण्यतिथि मनायी गई 

अम्बेडकरनगर। गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज चाचिकपुर अंबेडकर नगर के संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर शिव प्रताप सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा का अनावरण सांसद लालजी वर्मा किया। पुष्प अर्पित कर कर याद किया। उसके उपरांत पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने माल्यार्पण कर याद किया। शिक्षा क्षेत्र से में उनके योगदान को सराहा।

कैदियों को नहीं लगे डर, छात्रों ने डिजाइन की ऐसी जेल

गौतमबुद्ध इंटर कालेज के संस्थापक की पुण्यतिथि मनायी गई 

उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल के उत्थान में सराहनीय योगदान रहा है। प्रबंधक उपेंद्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा द्वारा स्थापित अन्य शिक्षण संस्थान गौतम बुद्ध प्राथमिक विद्यालय चाचिकपुर, पुष्पा देवी बालिका जूनियर हाई स्कूल वा गौतम बुद्ध जूनियर हाई स्कूल संचालित है।

Please watch this video also

उक्त अवसर पर गांव वासी व गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहे। अध्यक्ष शजगजीवन बक्श सिंह, प्रबन्धक उपेन्द्र सिंह, सचिव शैलेंद्र सिंह सहित शिक्षक व कर्मचारियों उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

“मैंने व्यक्तिगत रूप से देवोलीना को छठी मैय्या का किरदार निभाने के लिए उनकी अनुमति लेने के लिए मेसेज भेजा था”- स्नेहा वाघ

स्नेहा वाघ, जिन्हें आखिरी बार नीरजा एक नई पहचान में देखा गया था, सन नियो ...