उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही प्रदेश स्तर पर प्रशासन में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है। जानकारों के मुताबिक इसकी तैयारी दिल्ली में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात के दौरान कर ली गयी है।
ज्ञातव्य हो कि केंद्र के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा तय प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपी के 47 आईएएस अफसरो को शामिल होना है,जिसके चलते 29 जिलों के जिलाधिकारी की कुर्सी खाली हो जाएगी। यह भी प्रशासनिक फेरबदल की एक मुख्य वजह है। अगर सूत्रों की माने लगभग 200 अफसरों की सूची तैयार कर ली गई है। जिसमे प्रदेश के डीजीपी व मुख्य सचिव का बदला जाना भी लगभग तय मन जा रहा है।