Breaking News

आक्रमक क्रिकेट खेलता रहुंगाः धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वह आक्रामक क्रिकेट जारी रखेंगे जिसने उन्हें वो बनाया है जो वह आज हैं। लगभग एक दशक तक भारतीय टीम की अगुआई करने के बाद धोनी ने पिछले हफ्ते कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने अंतिम बार भारत ए टीम की अगुआई की। भारतीय टीम भले ही यह मैच तीन विकेट से हार गई लेकिन धोनी ने युवराज सिंह के साथ वीडियो चैट में आश्वासन दिया कि अगर छक्के मारने का मौका होगा तो वह छक्के मारते रहेंगे। लंबे समय तक टीम के साथी रहे युवराज से धोनी ने कहा, ‘‘अगर गेंद मेरे हिसाब की होगी, सही क्षेत्र में होगी और स्थिति स्वीकृति देगी तो मैं छक्का मारने की कोशिश करूंगा।’’ धोनी की कप्तानी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले और उन्होंने इसे शानदार करार दिया।भारत को दो विश्व खिताब दिलाने वाले एकमात्र कप्तान धोनी ने कहा, ‘‘सफर अच्छा रहा, शानदारदृदृ आपके (युवराज की ओर देखते हुए) जैसे खिलाड़ियों का होना अच्छा था इससे काम काफी आसान हो गया। मैंने अपने 10 वर्षों का लुत्फ उठाया और उम्मीद करता हूं कि जो बचा है उसका भी लुत्फ उठाउंगा।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...