Breaking News

10 दिन में पकड़े 1379 मामले, 7.10 करोड़ जुर्माना, सपा सांसद व नेता भी आरोपी

संभल:  संभल शहर में चलाए गए बिजली चेकिंग अभियान में सितंबर से 20 दिसंबर तक 1379 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इसमें 7.10 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। मुरादाबाद के मुख्य अभियंता एके सिंघल ने बताया कि लाइनलॉस वाले इलाके में 60 प्रतिशत तक की कमी आई है। रायसत्ती इलाके में लाइनलॉस सामान्य हो गया है।

इस इलाके में 85 प्रतिशत तक लाइनलॉस हुआ करता था। इस इलाके में अब बिजली चोरी बंद हो गई है। बृहस्पतिवार को सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर 16 किलोवाट से ज्यादा का भार पाया गया था। जबकि दो मीटर दो-दो किलोवाट के लगे थे। इसमें जो बिजली चोरी का मामला सामने आया।

इसमें 1.91 करोड़ का जुर्माना बिजली विभाग ने लगाया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि संभल में कई प्रमुख जन-प्रतिनिधियों के परिसर व धार्मिक स्थलों में भी बिजली चोरी के मामले सामने आए। सभी मामलों में कार्रवाई की गई है।

बिजली चोरी वाले इलाके चिह्नित किए
मुख्य अभियंता का कहना है कि संभल के मोहल्ला दीपा सराय, खग्गू सराय, मियां सराय, नखासा, चौधरी सराय, रुकनुद्दीन सराय, रायसत्ती, हातिम सराय, शहबाजपुर में सबसे ज्यादा लाइनलॉस होता है। इन इलाके में नियमित चेकिंग कराई गई है। इसके अलावा आगे भी चेकिंग की जाती रहेगी। बताया कि इन इलाके में कई बार चेकिंग टीम के साथ मारपीट तक की घटनाएं हो चुकी हैं।

About News Desk (P)

Check Also

मुसलमानों को सावधान रहने की जरूररत ; प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बयान देने वालों पर एस एम यासीन बोले

वाराणसी। इधर कुछ दिनों से एक नाम निहाद मौलवी यह प्रचार करते नहीं थक रहे हैं ...