Breaking News

मैकडोनाल्ड में सड़े आलू की फ्रेंच फ्राइज परोसने पर हंगामा, एफएसडीए ने भरे सात नमूने

बरेली:  बरेली  के पीलीभीत बाइपास पर फीनिक्स मॉल स्थित मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट में फ्रेंच फ्राइज के नाम पर सड़ा आलू परोसने का वीडियो वायरल हुआ। इसका संज्ञान लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने रेस्टोरेंट पहुंचकर जांच के लिए विभिन्न खाद्य पदार्थों के सात नमूने भरे।

वायरल वीडियो में सड़ा आलू परोसने पर ग्राहक विरोध करता दिख रहा है। रेस्त्रां का कर्मचारी सफाई दे रहा है कि ज्यादा फ्राइज होने की वजह से आलू काला हो गया है। ग्राहक आलू के टुकड़े से दुर्गंध आने की बात कह रहा है। कर्मचारी टेबल से प्लेट उठाकर ले जाने लगे, तभी ग्राहक ने फोटो और वीडियो ले लिए।

आरोप है कि उसके खींचे हुए फोटो और वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आलू सड़ा हुआ था, जिसको फ्राइज करके परोस दिया गया। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

एफएसडीए की टीम ने भरे नमूने
इधर, वीडियो विभिन्न ग्रुपों के जरिये अधिकारियों तक पहुंचा। सीएफएसओ अक्षय गोयल के नेतृत्व में टीम गठित हुई। रेस्टोरेंट से पोटैटो फ्राइस, रिफाइंड पाम ऑयल, चॉकलेट मिल्क शेक, इंस्टेंट मसाला टी, मैजिक स्पाइस मिक्स, मस्टर्ड सॉस, चिकन बर्गर के एक-एक नमूने लिए गए। उनको जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा। टीम में एफएसओ हिमांशु, देवेंद्र, ज्योत्सना व
अन्य लोग शामिल रहे।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या नगर निगम में महापौर व नगर आयुक्त ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

अयोध्या। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने गुरूवार को नगर ...