विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का भारत में लगभग 800 अरब डॉलर का निवेश अब भी बरकरार है। हालांकि, अगर उनकी बिकवाली जारी रहती है तो यह भारतीय बाजार के लिए जोखिम का कारण बन सकता है। यूरोपीय इक्विटी रिसर्च फर्म बीएनपी परिबास एक्साने ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत घरेलू निवेश के कारण एफआईआई प्रवाह पर भारत की निर्भरता कम हो गई है, लेकिन विदेशी निवेशक अब भी बाजार में एक महत्वपूर्ण हिस्सा रखते हैं। उनकी लगातार बिक्री से बाजार की स्थिरता प्रभावित हो सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है, “हमारे विचार में मजबूत घरेलू प्रवाह के कारण एफआईआई प्रवाह पर भारत की निर्भरता कम हो गई है, एफआईआई का भारतीय इक्विटी में लगभग 800 बिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश है और उनकी उनकी निरंतर बिक्री बाजार के लिए जोखिम बनी हुई है।”
आंकड़ों के अनुसार, भारतीय इक्विटी में एफआईआई की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2014-20 की अवधि के दौरान 20 प्रतिशत के शिखर से घटकर 2024 में 16 प्रतिशत हो गई है। साथ ही, रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि घरेलू म्यूचुअल फंड (MF) ने भारतीय इक्विटी में अपने निवेश को बढ़ा दिया है, यह 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।