Breaking News

पेरिस एआई शिखर सम्मेलन उभरे मतभेद, अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने AI के ‘अत्यधिक विनियमन’ का किया विरोध

पेरिस एआई शिखर सम्मेलन अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका में विकसित एआई प्रणालियां वैचारिक पूर्वाग्रह से मुक्त हों और अमेरिका अपने नागरिकों के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को कभी प्रतिबंधित नहीं होने देगा।

समिट को संबोधित करते हुए जेडी वेंस ने कहा कि तेजी से बढ़ते एआई उद्योग के अत्यधिक विनियमन के खिलाफ आवाज उठाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे इस परिवर्तनकारी उद्योग के खत्म होने की आशंका है। वेंस के बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कृत्रिम मेधा के प्रति यूरोप के नियामक दृष्टिकोण को चुनौती मिल सकती है। शिखर सम्मेलन में विश्व के नेताओं, शीर्ष तकनीकी अधिकारियों और नीति निर्माताओं ने सुरक्षा, अर्थशास्त्र और शासन पर एआई के प्रभाव पर चर्चा की है।

अमेरिका की ओर से जताए गए विरोध के बाद शिखर सम्मेलन में मतभेद खुले तौर पर सामने आ गए हैं। यूरोप विनियमन और निवेश करना चाहता है, चीन अपने सरकार समर्थित तकनीकी दिग्गजों के माध्यम से पहुंच का विस्तार कर रहा है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका इसमें हस्तक्षेप न करने वाला दृष्टिकोण अपना रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

लंदन स्टेशन पर “बंगाली भाषा” को लेकर विवाद, ब्रिटिश सांसद हुए नाराज, मस्क ने जताया समर्थन

लंदन: लंदन के रेलवे स्टेशन पर बंगाली भाषा को लेकर बवाल मचा है। यह मामला अब ...