Breaking News

शिक्षा क्षेत्र के लिए उन्नत बजट: पीयूष सिंह चौहान

लखनऊ। एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन (SR Group of Institution) के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान (Piyush Singh Chauhan) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट का स्वागत किया है। उन्होंने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) द्वारा शिक्षा क्षेत्र के लिए 13 प्रतिशत राशि आवंटित करने और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी देने की योजना की सराहना की।

उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक बजट-उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय

शिक्षा क्षेत्र के लिए उन्नत बजट: पीयूष सिंह चौहान

श्री चौहान ने कहा कि इस बजट में बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के विकास के लिए की गई घोषणाएं सराहनीय हैं। विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही, खेल क्षेत्र में छात्रों के लिए नई योजनाओं की घोषणा यह दर्शाती है कि सरकार ने शिक्षा और युवा विकास को प्राथमिकता दी है।

उत्तर प्रदेश बजट : आर्थिक संवृद्धि, औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन के साथ कृषि पर विशेष फोकस

उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से न केवल शिक्षा बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। अन्य विभागों के लिए की गई घोषणाएं प्रदेश के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगी।

About reporter

Check Also

Lucknow University : इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट मे विभिन्न -स्पर्द्धाओं का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में चल रहे दस दिवसीय इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट – ...