Breaking News

चलती एचआरटीसी बस के आगे गिरा एचटी लाइन का तार, आगे के दोनों टायर फटे, एक की मौत

परवाणू:  कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू में पथ परिवहन निगम की चलती बस के आगे अर्थिंग वायर गिर गई। तार गिरने से अगले दोनों टायर फट गए। बस को रोककर जैसे ही ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति बाहर निकले तो अचानक उन्हें भी झटका लग गया। इसमें से एक तार की चपेट में आ गया। तार से झुलसने से व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा देर रात का बताया जा रहा है। निगम की बस चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी। जैसे ही परवाणू के पास पहुंची तो अचानक एचटी लाइन टूटकर बस के आगे आ गिरी। मामले की पुष्टि एसएचओ परवाणू प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

Owaisi का UP CM पर पलटवार, कहा- योगी को उर्दू नहीं आती, फिर वो नहीं बन पाए Scientist

समर सलिल डेस्क। AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM ...