अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। महानगर अयोध्या के रानोपाली सेक्टर में शनिवार को पीडीए पंचायत (PDA Panchayat) का आयोजन मजदूर सभा (Mazdoor Sabha) के प्रदेश सचिव अखिलेश चतुर्वेदी (Akhilesh Chaturvedi) के संयोजन में हुआ। इसमें भाजपा सरकार (BJP government) पर जनता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया।
पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं सपा नेता तेज नारायण ने कहा कि आज भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। अयोध्या के व्यापारियों का शोषण हो रहा है, पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानदारों को पीटा जा रहा है। इसका जवाब 2027 में जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर देगी।
जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है कि जिसमें हर धर्म के लोगों का सम्मान है। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्व में सपा सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है, वह बदले की भावना से राजनीति कर रही है।
‘सनातन बोर्ड का हो गठन…’, साध्वी ऋतंभरा बोलीं- वक्फ की जमीनों को हड़पने की साजिश होनी चाहिए विफल
पंचायत की अध्यक्षता मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष कैलाश कोरी व महानगर अध्यक्ष मजदूर सभा राजकपूर बौद्ध व संचालन प्रदेश सचिव मजदूर सभा अखिलेश चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर हामिद जाफर मीसम, श्रीचंद यादव, बलराम मौर्या, अरौनी पासवान, अपर्णा जयसवाल, मिर्जा सनी, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, सुरेंद्र यादव, बब्बन प्रधान समेत अन्य मौजूद रहे।