Breaking News

Ayodhya, Purabazar में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न, 151 Couples परिणय सूत्र में बंधे

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकासखंड पूरा बाजार में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह (Mass Marriage Ceremony)में पूरा, तारुन, मया और नगर निगम अयोध्या के कुल 167 जोड़ों में से 151 जोड़े (151 Couples) परिणय सूत्र में बंधे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (City MLA Ved Prakash Gupta) ने कहा कि योजना के माध्यम से उन परिवारों को मदद मिल रही है जो धन के अभाव में अपनी पुत्रियों का कन्यादान नहीं कर पा रहे थे।

वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं है। वहीं मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने कहा कि कन्यादान मानव जीवन का सबसे बड़ा दान है। इस कार्यक्रम में दूल्हे को पैंट-शर्ट, गैस चूल्हा, बर्तन, बैग, और दुल्हन को साड़ी, पायल, बिछिया जैसे उपहार भेंट किए गए।

 

विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से मिलने वाली 51000 की आर्थिक सहायता में 10 हजार का सामान, 35 हजार नवविवाहित के खातों में और 6000 खर्च के रूप में दिए जाते हैं।

वृंदावन के होली मेले में मुसलमानों पर पाबंदी, मौलाना शहाबुद्दीन भड़के, बोले- यह गैर संवैधानिक

इस अवसर पर विकासखंड अधिकारी पूरा अनुराग सिंह, प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, रामप्रीत वर्मा, दिनेश मिश्रा, कपिल देव वर्मा, मोनू सिंह, सुनील सिंह मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य देवता पटेल , शोभाराम वर्मा ने भी सहयोग दिया। एडीओ समाज कल्याण विवेक सिंह, नीरज सिंह, सौरभ सिंह, कोमल मिश्रा, ज्योति ने सभी अतिथियों, वर-वधू और उनके माता-पिता का आभार व्यक्त किया।

About reporter

Check Also

Khwaja Muinuddin Chishti Language University: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अनेकता में एकता क्रांति मंच के सहयोग से ...