Breaking News

BSP National Executive Meeting: Mayawati का Big Decision- Akash Anand को सभी पदों से हटाया, Ramji Gautam को दी बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) मुखिया मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद की नेशनल कोऑर्डिनेटर (National Coordinator) सहित सारे पदों से छुट्टी कर दी है। मायावती ने घोषणा की है कि उनके जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी (Successor) नहीं होगा। अब आनंद कुमार (Anand Kumar) और रामजी गौतम (Ramji Gautam) को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर (National Coordinator) बनाया गया है। इसके साथ ही दोनों नेताओं के कार्यों का बंटवारा भी कर दिया है। बीएसपी चीफ (BSP Chief) ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश समेत सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कई अहम फैसले लिए।

पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि कांशीराम के पद चिन्हों पर चलकर ही आकाश आनंद और उनके ससुरअशोक सिद्धार्थ को पार्टी मूवमेंट के हित में पार्टी से निकाला गया है।अशोक सिद्धार्थ ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पार्टी को कमजोर करने का काम किया है। मायावती ने कहा कि इस मामले में आकाश आनंद का सवाल है, तो अशोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ इनकी शादी हुई है और अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की का अपने पिता एवं आकाश पर कितना प्रभाव पड़ता है, यह सब भी अब हमें गंभीरता से देखना होगा।

 

बीएसपी चीफ ने कहा कि मौजूदा हालातों में पार्टी हित में आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है, जिसके लिए पार्टी नहीं, बल्कि पूर्ण रूप से इनके ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार हैं। आशिक सिद्धार्थ ने ही आकाश आनंद के राजनीतिक करियर को भी खराब कर दिया है। मायावती ने कहा क़ि अब आकाश की जगह आनंद कुमार ही पार्टी का सभी कार्य करेंगे।

राहुल गांधी के केरल कांग्रेस के नेताओं में भरा जोश, कहा- वे आगे के उद्देश्य के लिए एकजुट

मायावती ने कहा कि आनंद कुमार काफी समय से पार्टी में के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, मेरी अनुपस्थिति में मेरे दिशा-निर्देशन में पार्टी का संपूर्ण कार्य देखेंगे। बीएसपी चीफ
ने कहा कि आनंद दिल्ली में पार्टी का सभी कार्य देखने के साथ ही देश में पार्टी के लोगों से अपना संपर्क बनाकर रखते हैं, जिसकी पूरी जानकारी वह समय-समय पर मुझे देते हैं। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में इन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए रखने के साथ-साथ नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बना दिया गया है। मायावती ने बताया कि इसी तरह अब पार्टी ने रामजी गौतम को दूसरा नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।

बीएसपी चीफ ने कहा कि बदले हुए हालात में पार्टी और मूवमेंट के हित में अब मैंने यह फैसला लिया है कि मेरे आखिरी सांस तक पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। मायावती के इस फैसले का पार्टी के लोगों ने स्वागत किया। मायावती ने आज फिर दोहराया है कि मेरे लिए पार्टी और मूवमेंट पहले है, भाई-बहन और अन्य रिश्ते-नाते आदि सभी बाद में हैं।

About reporter

Check Also

Happy and Prosperous Life के लिए श्रीमद् भागवत कथा प्रेरणादायी : Jyoti Kishori

सुलतानपुर। श्रीमद् भागवत की कथा (Shrimad Bhagwat Katha) सुनने से हमारे सोये भाग्य का उदय ...