Breaking News

Celebrity Selve Singh बनेंगी विपिन अग्निहोत्री के Chat Show ‘Speak Up’ का हिस्सा

Entertainment Desk। मार्च में Amazon Prime पर प्रसारित होने वाले Chat Show ‘Speak Up” में Celebrity Selve Singh शामिल होंगी। सेल्वे सिंह ने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी जीवन यात्रा (Life Journey) पूरे देश के लोगों को प्रेरित करेगी।’ फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री (Film Director Vipin Agnihotri’s) के चैट शो ‘स्पीक अप’ का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है।

विपिन अग्निहोत्री के अनुसार 12 एपिसोड की इस सीरीज में अलग-अलग क्षेत्रों की 12 हस्तियां शामिल होंगी। विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि पांच एपिसोड की शूटिंग पहले ही हो चुकी है और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे।

15 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी ‘रोड’, अभय ने फैंस से की फिल्म देखने की गुजारिश

अपने चैट शो ‘स्पीक अप’ में सेल्वे सिंह के चयन के बारे में बात करते हुए विपिन ने कहा कि वह आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनके चैट शो में शामिल होने से कई युवा ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे, जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।

About reporter

Check Also

AKTU के घटक Institute में MOOCs Courses portal का शुभारंभ

लखनऊ। डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU)लखनऊ द्वारा यूनिवर्सिटी के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग ...