Breaking News

समारोह की अध्यक्षता करेगी राज्यपाल व मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रजनी तिवारी

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय 4 मार्च को अपना स्वर्ण जयंती समारोह मनायेगा। समारोह की भव्यता के लिए कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता मे दोपहर रिहर्सल किया गया। रिहर्सल की शुरूआत कुलपति ने अधिकारियों एवं संयोजकों के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में मिलेट्स फूड, विभाग प्रगति एवं अवधी चित्रकला में राम की तैयारियों का अवलोकन किया। इसके उपरांत कुलपति ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल एवं मुुख्य अतिथि राज्यमंत्री रजनी तिवारी के स्वर्ण जयंती पर आगमन के दृष्टिगत स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में प्रस्थान का रिहर्सल किया गया।

थोक विक्रेता एवं वितरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, लाखों का पान मसाला सीज… इतना माल नष्ट कराया

समारोह की अध्यक्षता करेगी राज्यपाल व मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रजनी तिवारी

प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं द्वारा वन्देमातरम, कुलगीत एवं कुुलाधिपति एवं मुख्य अतिथि का स्वागत व कुलपति द्वारा स्वागत उद्बोधन का रिहर्सल किया गया। इस आयोजन में राज्यपाल के द्वारा स्वर्ण जयंती पुस्तक का विमोचन होगा जिसका कुलपति द्वारा रिहर्सल हुआ।

Lucknow University: VC प्रो आलोक कुमार राय ने शिक्षा जगत में अंतःविषय अनुसंधान और सहयोग के महत्व को किया रेखांकित

इस समारोह में कुलाधिपति द्वारा नवनिर्मित सरदार पटेल भवन का मंच से आनलाइन लोकार्पण व सर्वश्रेष्ठ पांच आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कृत किए जायेंगे। इसके अलावा स्वस्थ आगंनबाड़ी बालक बालिका तथा गोद लिए गए गांव के विद्यालयीय एवं महाविद्यालयों के प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतियोगिता के आधार पर और स्नातक एवं परास्नातक के सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कृत किया जायेगा। इसका भी रिहर्सल किया गया। इसके उपरांत कुलाधिपति एवं मुख्य अतिथि को अंगवस़्त्रम का भेट करने का रिहर्सल हुआ।

समारोह की अध्यक्षता करेगी राज्यपाल व मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रजनी तिवारी

समारोह का संचालन प्रो एसएस मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव उमानाथ द्वारा किया गया। समारोह का समापन छात्र-छात्राओं के राष्ट्रगान के रिहर्सल से किया गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे स्वर्ण जयंती समारोह शुरू हो जायेगा।

समारोह की अध्यक्षता करेगी राज्यपाल व मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रजनी तिवारी

आमंत्रित आंगन्तुक आमंत्रित कार्ड व एक पहचान-पत्र के साथ प्रेक्षागृह में स्थान ग्रहण करना होगा। रिहर्सल में प्रो चयन कुमार मिश्र, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो नीलम पाठक, प्रो सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो तुहिना वर्मा, प्रो विनोद श्रीवास्तव, प्रो अनूप कुमार, प्रो शैलेन्द्र वर्मा, प्रो शैलेन्द्र कुमार, डाॅ सुरेन्द्र मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

बिधूना में नकल रोकने के दौरान एसडीएम से अभद्रता, एसडीएम का फोन टूटा, डीएम एसपी समेत सर्किल का फोर्स पहुंचा भटौरा

विद्यालय में नकल कराने वाले आरोपी को लिया हिरासत में, एक छात्रा को किया गया ...