Breaking News

International Women’s Day: समाज कार्य विभाग ने किया महिला शिक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित

लखनऊ। समाज कार्य विभाग ने भारत परिवार नियोजन संघ (FPAI) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के राधाकमल मुकर्जी सभागार (Radhakamal Mukherjee Auditorium) मे किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सशक्तिकरण (Women’s health, safety and empowerment) के मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रमुख प्रोफेसर राकेश द्विवेदी के संक्षिप्त भाषण से हुआ। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद, डॉ कमल ने FPAI के बारे में विस्तार से बताया,  संस्था द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों को उजागर किया।

कार्यक्रम मे डॉ अलका जैन द्वारा एक सत्र लिये गया, जिसमें उन्होंने (सर्वाइकल कैंसर) गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई। उन्होंने इस बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों पर विस्तार से बताया।

इसके पश्चात् छात्रों ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण  पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस नाटक के माध्यम से उन्होंने महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा और उत्पीड़न के बारे में जागरूकता फैलाई और महिलाओं को सशक्त बनाने का संदेश दिया।

International Women’s Day: नवयुग कन्या महाविद्यालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभाग द्वारा महिला दिवस के अवसर पर विभागाध्यक्ष द्वारा विभाग की महिला शिक्षक, फील्ड वर्क सुपरवाइजर्स एवं शोधार्थियों को सम्मानित किया जाना था। विभाग की महिला शिक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित करते हुए विभाग एवं विश्वविद्यालय मे उनके अमूल्य योगदान की प्रशंसा की।

कार्यक्रम का समापन एक हस्ताक्षर अभियान से हुआ। इस अभियान में छात्रों और शिक्षकों ने महिलाओं के अधिकारों और समानता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए हस्ताक्षर किए।

About reporter

Check Also

गुरुद्वारा आर्य नगर में आरम्भ किया गया गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को समर्पित सहज पाठ

लखनऊ। धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने वाले सिक्ख पंथ ...