Breaking News

फंडिंग बंद होने से अमेरिका की सस्ती आवासीय परियोजनाएं अधर में, जानें क्या है फैसले के पीछे का तर्क

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने सस्ते मकानों के लिए आवंटित छह करोड़ डॉलर की फंडिंग रोक दी है, इससे सैकड़ों आवासीय परियोजना अधर में लटक गए हैं। यह जानकारी द एसोसिएटेड प्रेस को मिले दस्तावेजों और सूत्रों के हवाले से सामने आई है। आवास व शहरी विकास विभाग (एचयूडी) में की गई अनुदान कटौती, स्टाफ में कमी और अनुबंध रद्द करने जैसी कार्रवाइयों से अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर में अनिश्चितता बढ़ गई है।

यह फंडिंग छोटे गैर-लाभकारी संगठनों को सीड मनी (प्रारंभिक निवेश) के रूप में दी जानी थी, जिससे सस्ते मकानों की परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाता। लेकिन एचयूडी ने तीन में से दो संगठनों के अनुबंध रद्द कर दिए, जिनके जरिए यह छह करोड़ डॉलर वितरित किए जाने थे।

स्थानीय आवासीय परियोजनाओं पर संकट
एंटरप्राइज कम्युनिटी पार्टनर्स के सीईओ और पूर्व एचयूडी सचिव शॉन डोनोवन ने कहा, “कई संगठनों ने पहले ही श्रमिकों, ठेकेदारों और गृहस्वामित्व सलाहकारों के लिए फंड आवंटित कर दिया था। अब उन्हें तुरंत काम रोकना होगा, जिससे नौकरियां जाएंगी और सस्ते मकानों की परियोजनाएं ठप हो जाएंगी।”

दूसरी ओर, एचयूडी के प्रवक्ता ने दावा किया कि “सेक्शन 4” कार्यक्रम जारी रहेगा और इसमें कटौती नहीं की जा रही, लेकिन अनुदानों को फिर से व्यवस्थित किया जा रहा है। हालांकि, नए फंड कब और कैसे जारी होंगे, यह स्पष्ट नहीं है, जिससे कई संगठनों का काम अटक गया है।

मिसिसिपी की परियोजना खतरे में
मिसिसिपी में 36-यूनिट अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एक गैर-लाभकारी संगठन के प्रमुख जोनाथन ग्रीन ने कहा, “मुझे अब यह मानकर चलना होगा कि पैसा नहीं मिलेगा, जिससे हमें अपनी योजना बदलनी होगी।”

About News Desk (P)

Check Also

एफएमसीजी कंपनियों को बिक्री बढ़ने की आस, आयकर राहत व ब्याज दरों में कटौती से बढ़ सकती है मांग

फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनियों के लिए तीसरी तिमाही काफी मिली जुली रही। कंपनियों ...