हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में झोपड़ियों में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग से चार झोपड़ियां जलकर राख हो गई, जबकि एक पशु भी आंशिक रूप से झुलस गया। दमकल विभाग की टीम ने करीब एक डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान टीम ने आठ लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला।
तड़पा-तड़पाकर मारा, धनवानों को प्यार में फंसाकर रुपये ऐंठना था मनू का धंधा; अब फांसी की सजा
वन गुर्जरों की झोपड़ी में आग लगने से कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
AMNRU: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ