Breaking News

TMU Intercollegiate-2025: कड़े संघर्ष में टीएमयू एग्रीकल्चर कॉलेज की गर्ल्स कबड्डी चैंपियन

लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) मुरादाबाद (Moradabad) के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (TIMIT College of Physical Education) की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरकॉलिजिएट- 2025 (TMU Intercollegiate-2025) की गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप (Girls Kabaddi Championship) पर जबर्दस्त टक्कर के बीच कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस (College of Agricultural Science) की टीम ने कब्जा कर लिया।

एग्रीकल्चर कॉलेज ने फाइनल मुकाबले में सीसीएसआईटी कॉलेज को 43-37 से मात दी है। इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो एसपी सुभाषिनी ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता को चैंपियन ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनु मिश्रा की गरिमामयी मौजूदगी रही।

एग्रीकल्चर कॉलेज और सीसीएसआईटी कॉलेज के बीच फाइनल मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। फर्स्ट हाफ में सीसीएसआईटी की टीम 25-23 से आगे रही। सेकेंड हाफ में एग्रीकल्चर की टीम ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 20-12 की बड़ी बढ़त बनाई। अततः एग्रीकल्चर की टीम ने 43-37 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। एग्रीकल्चर की ओर से लक्ष्मी प्रत्युषा ने सर्वाधिक 12 और प्रिंसी जैन ने 08 प्वाइंट्स अर्जित किए।

World Water Day: नवयुग कन्या महाविद्यालय NCC Wing के तत्वाधान में जागरूकता एवं सम्मान समारोह आयोजित

सीसीएसआईटी की ओर से मनीषा ने सर्वाधिक 05 प्वाइंट्स बनाए। प्रतियोगिता के दौरान तौहीद अख्तर, डॉ पवन सिंह बिष्ट, मुकेश कुमार, डॉ उनमेश आदि मौजूद रहे। गौरव कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, अभिनव सिंह रेफरी की भूमिका में रहे।

About reporter

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...