Breaking News

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, अब इस टीम से होगी कड़ी भिड़ंत

Indian Kabaddi Team: कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। जहां भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने क्वार्टर फाइनल में हंगरी को 69-24 से मात दी और इसी के साथ उसने सेमीफाइनल में शानदार तरीके से एंट्री कर ली। मैच में भारतीय प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और उनके आगे हंगरी की टीम टिक नहीं पाई। भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में 22 मार्च को वेल्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी, जहां उसकी निगाहें फाइनल का टिकट पाने पर होंगी।

 

भारतीय प्लेयर्स ने किया दमदार प्रदर्शन

हंगरी के खिलाफ मैच में भारतीय प्लेयर्स ने अपने अनुभव का पूरा उपयोग किया। पहले क्वार्टर से ही भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था और भारतीय रेडर्स ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। हंगरी की टीम भारतीय प्लेयर्स को रोक नहीं पाई और उनके रेडर्स मैच में पॉइंट बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।  इसके बाद भारत ने शान से सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।

Health Benefits: वेट लॉस से लेकर कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल तक, करी पत्ता के जबरदस्त फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

भारतीय टीम ने नहीं हारा एक भी मैच

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक भारतीय पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक के अपने सफर में एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने अपने पहले मैच में इटली को 64-22 से हराया था। इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ उसका मैच 64-64 से टाई रहा। फिर भारतीय टीम ने हांगकांग चीन को 73-21 से पटखनी दी। भारतीय टीम ने फिर वेल्स की टीम को 102-47 से धूल चटाई। क्वार्टर फाइनल में भी भारत का विजय रथ जारी रहा।

23 मार्च को होगा फाइनल मैच

पुरुष कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और स्क्वॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और वेल्स के बीच होगा। ये दोनों ही सेमीफाइनल मैच 22 मार्च को खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल मैच 23 मार्च को होगा।

About reporter

Check Also

‘आरसीबी में इस बार कुछ खास है’, हेडन ने की कोहली की टीम की तारीफ, इस खिलाड़ी को बताया एक्स-फैक्टर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने ...