हम सोमवार को पाक के विरूद्ध अपना पिछला मैच पराजय गए थे. हमारी फील्डिंग बेकार रही. उससे ही मैच बदला, लेकिन टूर्नामेंट बहुत ज्यादा लंबा है. सभी टीमों को 9-9 मैच खेलने है, इसलिए शुरुआती पराजय से खास फर्क नहीं पड़ने वाला. पाक के विरूद्ध हमारे खिलाड़ियों का इंडिविजुअल प्रदर्शन बहुत ज्यादा शानदार रहा. जो रूट व जोस बटलर ने शतक जमाए. मैं पाक के विरूद्ध अपनी गेंदबाजी से बहुत ज्यादा संतुष्ट हूं, लेकिन बल्लेबाजी ने निराश किया. द। अफ्रीका के विरूद्ध हम अपना पहला मैच जीत गए थे. अब शनिवार को बांग्लादेश से मैच है. हम उसे जीतकर वापसी कर लेंगे.पाकिस्तान के विरूद्ध ट्रेंट ब्रिज का माहौल बहुत ज्यादा इंटेंस था. पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले कई फैंस उपस्थित थे. सारे वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा ही होगा. लेकिन हमें इससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि घरेलू व विदेशी मैचों के दौरान अक्सर एशियाई टीमों के फैंस का सामना करना पड़ा है. देखा जाए तो सपोर्ट कोई भी किसी भी टीम को करे, फैंस सिर्फ मैच एंजॉय करने आते हैं व हमारा कार्य है उन्हें एंटरटेन करना. मैदान के बाहर कुछ पाकिस्तान फैंस ने मुझसे बात की. वे मुझे अपने बीच का मानते हैं व उनमें से कुछ ने मुझसे पूछा भी कि मैं रोजा रखता हूं या नहीं.
‘मेरे कई साथी पाकिस्तान का सपोर्ट करते हैं’
मैं बचपन से इंग्लैंड का सपोर्ट करता रहा हूं जबकि मेरे कई साथी पाकिस्तान का. लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि कोई ब्रिटेन में पैदा हुआ है व वह किसी दूसरे देश का सपोर्ट कर रहा है. अगर किसी का पाकिस्तान से गहरे से जुड़ाव है, लेकिन वह रहता इंग्लैंड में है तो वह पाकिस्तान को सपोर्ट क्यों नहीं कर सकता.
इस बार सिर्फ 7 दिन रोजा रखा
पहले मैं मैच के दौरान रोजा रखता था. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के विरूद्ध सीरीज के दौरान मैच के दिन रोजा नहीं रखा. सिर्फ ट्रेनिंग या ऑफ डे में रखा था. मैंने इस बार 7 दिन रोजा रखा. मुझे रमजान माह समाप्त होने का थोड़ा दुख होता है क्योंकि यह बहुत पवित्र माह है. मेरे लिए यह एक ट्रेनिंग कैंप की तरह है. इससे मुझे बेहतर इंसान बनने में मदद मिलती है.