विजय के साथ अभियान की आरंभ करने के बाद पराजय से परेशान बांग्लादेश व वेस्टइंडीज की टीमें सोमवार को जब मैदान में उतरेंगी तो दोनों का लक्ष्य बड़ी जीत के साथ फिर से पटरी पर लौटने का होगा.जमकर हो रही है बारिश
जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज ने अपने पहले मुकाबले में पाक को सात विकेट से रौंदा था. उसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के हाथों पराजय मिली, जबकि दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. बांग्लादेश ने भी दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर उलटफेर किया, जबकि न्यूजीलैंड व इंग्लैंड के विरूद्ध पराजय झेलनी पड़ी.श्रीलंका के विरूद्ध मुकाबला बारिश से रद्द हो गया.
अंक तालिका में होगी हलचल
इसी के साथ दोनों टीमों के एक समान तीन अंक है. इस मैच को जीतने वाली टीम अंकतालिका में अपनी स्थिति में सुधार करने में पास रहेगी. यहां परिस्थितियां हालांकि वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के मुफीद होंगी, जिसने पाक व ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया था. बांग्लादेश के हौसले भी हालांकि बुलंद होंगे क्योंकि दुनिया कप से पहले आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में टीम ने वेस्टइंडीज को दो लीग मैचों के बाद फाइनल में भी हराया था.