Breaking News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले, बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगी

पटना विधानसभा के बाहर विपक्षी दलों ने आज सीएए और एनसीआर को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में एनआरसी लागू होने का कोई सवाल ही नहीं है।एनआरसी का मुद्दा सिर्फ असम के परिप्रेक्ष्य में है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्पष्ट कर चुके हैं।

आपको बताते जाए कि नागरिकता कानून के खिलाफ जेडीयू में ही दो फाड़ हाे गए थे। जब पार्टी लाइन से अलग उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ की। इसके बाद से कई तरह की सियासी अटकलें भी लगाई जा रही हैं।

प्रशांत किशोर की तरफ से लगातार सीएए के विरोध के बीच लंबे समय तक नीतीश कुमार एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर खामोश रहे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

एक राष्ट्र-एक चुनाव से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और मजबूत होगी : केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow, (दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav ...