Breaking News

जीव को सच्चा सुख भगवान की निकटता में ही मिलता है : झिलमिल महराज

रायबरेली/लालगंज. क्षेत्र के प्रसिद्ध बाल्हेश्वर मंदिर में श्रीमद् भागवद कथा का आयोजन किया गया। जिसमें कथावाचक मंदिर के पुरोहित पं० झिलमिल महाराज ने भागवत के अनेक प्रसंगो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव तन मुसाफिरी है मंजिल नही परीक्षीत श्राप, शुकदेव जन्म भागवत रचना एवं सत्संग की व्याख़्या करते हुए कहा कि जीव को सच्चा सुख भगवान की निकटता में ही मिलता है। उन्होंने प्रवचन देते हुए कहा सत्संग मानसिक उन्नति की सर्वोत्तम साधन है जहां प्राणी को अच्छे-बुरे का सम्यक ज्ञान प्राप्त होता है,इसी से मानव का कल्याण होता है।

इस मौके पर प्रदीप तिवारी, प्रबन्धक,राजकिशोर सिंह, शिवबरन,रमेश श्री माली,दीनानाथ यादव,किर्ती मनोहर शुक्ला,बासुदेव सिंह,अनुराग तिवारी,शैलू सिंह,विवेक दुबे , रामू वर्मा,टेनी बाबा आदि सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहें।

रिपोर्ट: गब्बर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

काशी ही नहीं सुल्तानपुर के इस अघोरपीठ में भी खेली जाती है ‘मसान की होली’

सुल्तानपुर, (श्याम चन्द्र श्रीवास्तव)। हिन्दू धर्म में काशी (Kashi) के साथ-साथ अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ ...