Breaking News

गुदगुदी

पत्नीः मेरी ये समझ में नहीं आता की कई साल से मैं करवा चैथ का व्रत नहीं रख रही, फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे रहे हो।
पतिः मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए।
पत्नीः मुझे बेवकूफ समझ रखा है क्या ? सच सच बताओ वह कौन है,जो तुम्हारे लिए करवा चैथ का व्रत रखती है

सेठ बाहर गया हो तो नौकर धंधे की कैसी वाट लगाते है इसका उत्तम उदाहरण है, आरसीबी
और सेठानी जोरदार हो तो नौकर धंधे में जी जान लगाते हैं। इसका उदाहरण है मुबंई इंडियंस।

अगर वाइफ के साथ वेकेशन पर जा रहे हैं
तो वह वेकेशन नहीं, मात्र चेंज ऑफ लोकेशन ही हैं!

संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिकाः तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संताः मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए।

बाहुबली की हत्या देखकर भयभीत हुआ बालक,
बोलाः‘छुट्टियों में नहीं जाऊंगा मामा के घर’!

मास्टर जीः मुहावरे का अर्थ बताओ
“सांप की दुम पर पैर रखना”
स्टूडेंटः पत्नी को मायके जाने से रोकना!
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इन्हें कैसे हुई!!

आजकल के बच्चे क्या समझेंगे
हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है,
कभी कभी तो मास्टर जी हमें
मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे!!

पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई ..
टप्पुः क्या हुआ पप्पु
पप्पुः गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार कर रहा हूँ
टप्पुः किसका
पप्पुः निरमा वाली तीन औरतों का..

 

About Samar Saleel

Check Also

डेंगू के लिए जलवायु परिवर्तन भी जिम्मेदार

विश्व स्तर पर डेंगू संक्रमण (Dengue Infection) के बढ़ते मामलों के बीच, एक नए अध्ययन ...