Breaking News

छात्रों की दशा सोचनीय : सुनील सिंह

लखनऊ। लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने बयान में कहा कि छात्र और नौजवान इस देश की दशा और दिशा तय करने में अहम भूमिका अदा करते हैं लेकिन वर्तमान उ.प्र. सरकार न तो छात्रों के भविष्य के लिए कुछ कर रही हेै और न ही नौजवानों को रोजगार दे रही है। सरकार ने छात्र और नौजवानों के साथ छल किया है।

वर्तमान समय में युवाओं और छात्रों की दशा सोचनीय होती जा रही है। शिक्षित युवा वर्ग रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। देश में बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच गई है। सरकार ने वादा किया था कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां दी जाएगी किंतु केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें मूक बधिर बनी हुयी है।

उ.प्र. में बेरोजगार सरकार से धोखा खाकर तडप रहा है और बेरोजगारों को रोजगार के बदले लाठियां मिल रही हैं अथवा केवल कोरा आश्वासन जा रहा है। वास्तविक धरातल पर युवा वर्ग अपना भविष्य तलाशने में व्यस्त है। व्यापारी अपने व्यापार की स्थिति और गिरती हुयी आमदनी से परेशान है नोटबंदी से करोडों युवा बेरोजगार हुये थे, जो आज तक दो रोटी जुटाने में असमर्थ हैं। इतना सब कुछ होते हुये भी सरकार इन सब वर्गो की अनदेखी कर रही है।

About Samar Saleel

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित ...