वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार कई नए फीचर्स ला रहा है। हाल ही में नया प्रिवेसी फीचर भी ऐप में ऐड किया गया है और अब यूजर्स अपने फिंगरप्रिंट की मदद से डिवाइस अनलॉक कर सकते हैं। लेकिन इस बीच भारतीय यूजर्स के लिए बुरी खबर है। जी हां, कहा जा रहा है कि भारत में यूजर्स को वॉट्सऐप-पे फीचर हाल ही में सामने आए पेगासस स्पाइवेयर के बाद लॉन्च नहीं होगा।
बता दें, वॉट्सऐप अपने बिजनस ऐप पर यूजर्स को वॉट्सऐप-पे की मदद से पेमेंट का ऑप्शन भी देने वाला था लेकिन भारत में आरबीआई की असहमति के चलते यूजर्स को यह फीचर नहीं दिया जाएगा।
वॉट्सऐप का पैरंट नेटवर्क फेसबुक अपने मेसेंजर ऐप में भी कई जरूरी बदलाव करने वाला है। मेसेंजर पर फेसबुक ऐसा फीचर जोड़ने वाला है, जिसकी मदद से कस्टमर्स किसी बिजनस या सर्विस से मेसेंजर पर चैट करते हुए ही अपॉइंटमेंट ले सकेंगे।