Breaking News

फेसबुक अपने यूजर्स के डाटा से कर रहा बड़ी कमाई, ऐसे हुआ खुलासा

अग्रणी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने यूजर्स के डाटा से बड़ी कमाई कर रही है. यूजर्स की सूचनाएं कंपनी के लिए किसी खजाने से कम साबित नहीं हो रहीं हैं. फेसबुक द्वारा जारी तिमाही आंकड़ों के मुताबिक पिछली पांच तिमाहियों के दौरान अमेरिका  कनाडा में इसका प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) 157.41 डॉलर यानी करीब 11 हजार रुपये से कुछ अधिक रहा है. हालांकि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह 15 डॉलर यानी करीब एक हजार रुपये प्रति ग्राहक रहा.

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक अपने अमेरिकी ग्राहकों से सर्वाधिक कमाई कर रही है. यह यूरोपीय ग्राहकों के मुकाबले करीब तीन गुना अधिक है. यूरोप में प्रति ग्राहक औसत राजस्व 50.73 डॉलर (करीब साढ़े तीन हजार रुपये) है. आमतौर पर अमेरिकी उपभोक्ता यूरोपीय लोगों से अधिक खर्च करते हैं. अमेरिका की प्रति आदमी खपत यूरोप से 80 परसेंट अधिक है. यही वजह कि फेसबुक को अमेरिका से प्रति आदमी अधिक राजस्व प्राप्त हो रहा है.

गौरतलब है कि 162 करोड़ यूजर्स रोजाना फेसबुक को विजिट करते हैं, जबकि 240 करोड़ यूजर्स प्रति महीने यहां सक्रिय रहते हैं. अभी हाल में फेसबुक के एक लीक डॉक्यूमेंट के हवाले से बताया गया था कि किस तरह से कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ग्राहकों की व्यक्तिगत सूचना का इस्तेमाल सौदेबाजी के लिए करते हैं. इस न्यूज रिपोर्ट में कुल सात हजार पेज थे. इनमें से करीब चार हजार फेसबुक के अंदरूनी कम्यूनिकेशन से संबंधित थे, जिनमें ई-मेल्स, वेब चैट, नोट्स, प्रजेंटेशंस  स्प्रेड शीट शामिल थे. मुख्य तौर पर यह सूचना 2011 से 2015 के बीच की थी. इसमें से करीब 1,200 पेज अत्यंत सीक्रेट की श्रेणी में रखे गए थे.
इस दौरान एनबीसी ने बताया था कि फेसबुक ने दूसरे एप्स के साथ ग्राहकों की व्यक्तिगत सूचना भी साझा की है. इसके अतिरिक्त इसी महीने की आरंभ में फेसबुक ने खुद करीब 100 एप डेवलपर्स द्वारा ग्राहकों की व्यक्तिगत सूचना महीनों तक इस्तेमाल किए जाने की संभावना जताई थी.

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...