नई दिल्ली। दूसरों की प्राइवेसी को चुराकर उससे पैसे कमाना कोई फेसबुक सीखें, इस वाक्य को फेसबुक ने साबित भी कर दिया है। आज हर कोई बड़ी से छोटी चीज भी फेसबुक पर शेयर करता है और यही फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के कमाई का जरिया बन गया है। फेसबुक द्वारा जारी किए गए तिमाही आंकड़ों के अनुसार पिछली 5 तिमाहियों के दौरान अमेरिका और कनाडा में इसका प्रति ग्राहक औसत राजस्व 157.41 डॉलर यानी करीब 11 हजार रुपए रहा है।
हालांकि एशिया प्रशांत क्षेत्र में कमाई कम हुआ और यहां आंकड़ा 15 डॉलर यानी करीब एक हजार रुपए प्रति ग्राहक रहा। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, फेसबुक अपने अमेरिकी ग्राहकों से सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। यह यूरोपीय ग्राहकों के मुकाबले करीब 3 गुना अधिक है। यूरोप में प्रति ग्राहक औसत राजस्व 50.73 डॉलर (करीब 3500 रुपए) है।
अमेरिका की प्रति व्यक्ति खपत यूरोप से 80 फीसदी ज्यादा है। यही कारण है कि Facebook को अमेरिका से प्रति व्यक्ति अधिक रेवेन्यु प्राप्त हो रहा है। बता दें, 162 करोड़ यूजर्स रोज फेसबुक चलाते हैं, जबकि 240 करोड़ यूजर्स प्रति महीने इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। अभी हाल में फेसबुक के एक लीक डॉक्यूमेंट के हवाले से खुलासा किया गया था कि किस तरह से कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ग्राहकों की निजी सूचना का प्रयोग सौदेबाजी के लिए करते हैं। मोटेतौर पर यह सूचना 2011 से 2015 के बीच की थी।
इसके साथ ही रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी हुआ था कि फेसबुक अपने निजी यूजर्स की सूचना अन्य ऐप को भी शेयर करता है।