Breaking News

डाक्टर से मांगी पांच लाख की रंगदारी

गोरखपुर। बदांयू जेल में बंद कुख्यात बदमाश चंदन सिंह ने गोरखपुर के गोला के एक डाक्टर से पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी हैं रंगदारी के लिए चंदन का साथी ने फोन किया और चैबिस घंटे मे रूपये न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी हैं डाक्टरके क्लनिक व आवास के आस-पास सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिये गये हैं कुशीनगर जनपद के तमकुही के मूल निवासी डा.संजय गुप्ता गोला सीएचसी के पास बालाजी चिकित्सालय के नाम से अस्पताल चलाते है उनकी पत्नी डा.बबिता गुप्ता भी यही प्रैक्टिस करती है शुक्रवार की रात करीब दस बजे डा.संजय के पास मोबाइल नंबर 7518827710 से फोन आया काल रीसीब करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाले ने कहा कि वह बदायू जेल मे बंद चंदन सिंह का साथी रिंकू सिंह बोल रहा है उसने गोला के डा.संजय गुप्ता को फोन कर पांच लाख की रंगदारी देने को कहा है उसने कहा कि बदांयू जेल मे चंदन के पास पांच लाख रूपये पहुंचा दो मना करने पर उसने डा.संजय को गोरखपुर मे पढने वाले उनके बच्चे के बारे मे जानकारी देते हुए चैबीस घंटे मे अंजाम पता चल जाने की धमकी देते हुए फोन काट दिया धमकी से डरे डा संजय ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारो के साथ ही गोला थाना प्रभारी को फोन से दी हरकत मे आई पुलिस ने फोन करने वालो के बारे मे छानबीन शुरू कर दी उधर पुलिस कप्तान का कहना है कि छानबीन चल रही हैद्यबताते चले कि करीब दो माह पहले छह जुलाई को गोरखपुर शहर के सर्जन व मोहद्दीपुर निवासी टाइमियर नर्सिंग होम के मालिक डा.शशिकांत दीक्षित से चंदन सिंह ने चिट्ठी भेजकर बीस लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी उसने यह चिट्ठी बदांयू जेल से लिखी थी छह जुलाईको डाक्टर को रजिस्ट्री मिली थी रजिस्ट्री मे सोनू सिंह का नाम भेजने वाले की जगह लिखा था लेकिन जब रजिस्ट्री खोली गई तो डा.शशिकांत सन्न रह गये अंदर चंदन सिंह के नाम से रंगदारी की चिट्ठी निकली पुलिस से शिकायत के बाद उनके हास्पिटल पर सुरक्षा बढा दी है जो आज भी कायम है।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...