US में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भारतीय मूल की US नेता तुलसी गबार्ड ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिटंन पर मानहानि का केस कर दिया है।
हिले री द्वारा लगाए गए रूसी जासूस होने के आरोप पर तुलसी ने ये मुकदमा किया है। मानहानि के मुकदमे के बदले तुलसी गबार्ड ने हिलेरी क्लिंटन से 50 मिलियन US डॉलर का मुआवजा मांगा है। तुल सी गबार्ड डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से सांसद हैं और राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्राइमरी चुनाव लड़ रही हैं। बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने एक रैली में आरोप लगाया था कि तुलसी रूसी सरकार का फेवरेट हैं और अमेरिका में एक रूसी एसेट के तौर पर काम कर रही हैं।
न्यूयॉर्क की एक अदालत में दायर किए गए मानहानि के केस में आरोप लगाया गया है कि हिलेरी के बयान से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। साथ ही इसी आरोप के कारण उनके चुनावी कैंपेन को धक्का लगा है। अपने मुकदमे में तुलसी ने लिखा है कि मुझे रूसी एसेट बुलाकर मेरे राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन को ठेस पहुंचाई गई है, ये आरोप पूरी तरह से गलत हैं।