Breaking News

शाहीन बाग़ में प्रदर्शनस्थल पर एक शख्स ने हवा में लहराई पिस्टल व पुलिस द्वारा पकडे जाने पर कहा…

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है, जिसके चलते कई महीनो से दिल्ली के शाहीन बाग़ में महिलाएं सड़को पर बैठ कर प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन इस बीच कल मंगलवार को प्रदर्शनस्थल पर एक शख्स पिस्टल के साथ पकड़ गया जिस पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

आपको बता दें कि शाहीन बाग में पिस्टल लहराने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी है और बताया जा रहा है कि पिस्टल लहराने वाला शख्स लुकमान चौधरी है. उसकी पिस्टल लाइसेंसी है. इस बीच लुकमान चौधरी भी सामने आ गए हैं.

वहीँ इस मामले में मीडिया से बात करते हुए लुकमान ने कहा, ‘मैं 30 साल से शाहीन बाग में रह रहा हूं. मैं वहां प्रदर्शनकारियों से सड़क खोलने के लिए बोलने गया था. मैं हमेशा पिस्टल अपने साथ रखता हूं. किसी ने इसे देखा और इसे निकाल लिया. मुझे नहीं पता कि वह कौन था.’

बता दें कि दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जो शख्स प्रदर्शन स्थल पर पिस्टल लेकर पहुंचा था, उसकी पहचान मोहम्मद लकमान के तौर पर हुई है और वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग में चेकिंग के दौरान पिस्टल लेकर घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को पकड़ा और उसे वहां से भगा दिया.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...