Breaking News

उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर आने से पहले राजनीति में लगी आग, इस सपा नेता के बेटे ने खड़े किये ये सवाल…

महाराष्ट्र राज्य़ के मुख्य मंत्री व शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या का दौरा करेंगे। उनके अयोध्या दौरे को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। सपा नेता अबु आज़़मी के बेटे फरहान आजमी ने बताया कि उद्धव ठाकरे के साथ वह भी अयोध्या जाएंगे।

दरअसल, सपा नेता के बेटे ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर सवाल उठाया है। फरहान आजमी ने कहा कि उद्धव ठाकरे अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाने के फैसले से मुस्लिमों को डरा रहे हैं। सपा नेता के बेटे ने साफ कहा कि अगर उद्धव ठाकरे राम मंदिर जाते हैं तो हम भी अयोध्या जाएंगे, लेकिन बाबरी मस्जिद बनाने के लिए। एक रैली के दौरान फरहान ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं, तो मैं भी जाऊंगा।

फरहान आजमी ने कहा कि हम सब जाएंगे। आजमी ने कहा कि मैं महा विकास अघाड़ी के नेताओं को भी आमंत्रित करूंगा और मेरे पिता भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे राम मंदिर बनाने जाएंगे, लेकिन हम बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जाएंगे। फरहान आजमी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शिव सेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि सरकार के सौ दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे। इससे पहले भी जब राम मंदिर को लेकर अदालत का फैसला आया था तो तब उद्धव ठाकरे ने अयोध्या जाने की ऐलान किया था।

About News Room lko

Check Also

मुंबई दंगा मामले में निर्देशों का पालन न होने पर कोर्ट नाराज, कहा- रिपोर्ट दाखिल करे राज्य सरकार

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया है कि 1992 में मुंबई ...