Breaking News

एक बार फिर अमूल कंपनी ने अपने दूध के दाम को बढ़ाने का बनाया प्लान, इतने रूपए से होगा महंगा

भारत की प्रमुख कंपनी अमूल फिर से दूध के दाम बढ़ाने की योजना बना रही है. अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने बताया कि दूध के दामों में 4-5 रुपए प्रति लीटर और दूध के उत्पादन में 7-8 रुपए प्रति लीटर बढ़ने की उम्मीद है. उनका कहना हैं कि जिन कंपनियों के पास ज्यादा दूध सप्लाई की क्षमता है, उन्हें साल 2020 में ज्यादा मुनाफा होगा. डेयरी कंपनियों ने पिछले तीन साल में दो बार दूध के दाम बढ़ाएं.

इसी वजह से डेयरी किसानों की आमदनी में 2018 के मुकाबले 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है ‎कि दिसंबर 2019 में मदर डेयरी ने अपने विभिन्न किस्म के दूध में 3 रुपए प्रति लीटर तक और अमूल ने अपने दूध के दाम 2 रुपए लीटर तक बढ़ाने का ऐलान किया था. अमूल ने कहा कि पिछले तीन साल में उसने थैली वाले दूध के दाम में सिर्फ दो बार बदलाव किए हैं.

पशु चारे के दाम 35 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ने के चलते दूध की कीमतों में इजाफा हुआ हैं. चारे की कीमत बढ़ने और अन्य लागत को ध्यान में रखकर यह कदम उठाए गए. बजट में डेयरी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई ऐलान हुए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य देश में दूध की प्रोसेसिंग के आंकड़े को 2025 तक 53.5 मिलियन मेट्रिक टन से दोगुना करके 108 मिलियन मेट्रिक टन करने का है. सोढ़ी के मुताबिक इसके लिए 40,000 से 50,000 करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...