दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट मामले में एनआईए ने शुक्रवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. आज एनआईए की टीम इन आरोपियों को लेकर पटना पहुंच गई है.
इस मामले में NIA ने 30 जून को सबसे पहले हैदराबाद से लश्कर-ए-तैयबा के से संबंधित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। ये आतंकवादी भारत में कई जगह बम ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे। आरोपी मोहम्मद नासिर और इमरान सगे भाई हैं। NIA की पूछताछ में सामने आया कि दोनों भाई टाइम बम बनाने की फिराक में थे।
नासिर और इमरान से हुई पूछताछ के बाद NIA ने यूपी के शामली से भी दो आरोपियों को पकड़ा था। ये कासिम और सलीम हैं। दरभंगा ब्लास्ट के ये दोनों ही मास्टर माइंड हैं। जांच में सामने आया है कि फरवरी, 2021 में हाजी सलीम के घर पर कासिम मिला था। यहीं दोनों ने बम ब्लास्ट की साजिश रची थी।
इन्हें यहां पटना में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना निवासी मोहम्मद सलीम अहमद और कफील को यूपी की सक्षम अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पटना लाया गया.