Breaking News

जिलाधिकारी ने किया धन्योतमा मोबाइल एप का लोकार्पण

औरैया। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और देसी घी के सैकड़ों उत्पादकों की मार्केटिंग की समस्या को ध्यान में रखकर धन्योतमा मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने किसानों और उपभोक्ताओं को आपस में जोड़ने के लिए डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म के रुप में धन्योत्मा नाम के मोबाइल ऐप का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस ऐप से किसान और उपभोक्ता के बीच होगा सीधा संपर्क होगा और बिना किसी बिचौलिए के उसके उत्पाद की खरीदारी होगी।

उन्होंने कहा कि एफपीओ से जुड़े 3200 किसानों 4000 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 50 हजार से अधिक महिलाओं तथा देसी घी के सैकड़ों उत्पादकों की मार्केटिंग की समस्या के ध्यान में रखकर यह मोबाइल ऐप बनाया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस एप से किसान और उपभोक्ता के बीच के सभी बिचौलिए अलग हट जाएंगे और किसान को अच्छी कीमत और तुरंत ऑनलाइन भुगतान प्राप्त हो सकेगा और ग्राहक को अच्छी गुणवत्ता का कृषि उत्पाद उचित कीमत पर प्राप्त होगा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...