Breaking News

अपर महानिदेशक ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण बुधवार को फ़िरोज़ाबाद में थे जहां उन्होंने फ़िरोज़ाबाद और मैनपुरी जनपदों के साथ चुनाव सबंधी पुलिसिया तैयारियों की समीक्षा की साथ ही यह भी निर्देश दिए कि आयोग की मंशा के मुताविक चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जो जो कदम उठाने की जरूरत है, उन्हें उठाया जाय।

बताते चले कि फ़िरोज़ाबाद जनपद में तीसरे चरण में यानी कि 20 फरवरी को मतदान होगा लिहाजा पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही, गैंग स्तर,जिला बदर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाहियों को पुलिस महकमे द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इन्ही तैयारियों की समीक्षा के लिए अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण बुधवार की शाम को फ़िरोज़ाबाद पहुँचे जहां उन्होनें आगरा जोन के दो जिले मैनपुरी और फ़िरोज़ाबाद में पुलिस महकमे द्वारा जो तैयारियां की गईं है उनकी बिंदुवार समीक्षा की.बैठक में एसएसपी के अलावा एसपी सिटी,एसपी ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद रहे।

अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए कि चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाय.इसके लिए जो भी जरूरी कदम उठाने की जरूरत हो,उन्हें उठाया जाय.अपर महानिदेशक मीडिया से भी रूबरू हुए.उन्होंने बताया कि आज फ़िरोज़ाबाद और मैनपुरी दो जिलों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई है.पुलिस को कुछ निर्देश भी दिए गए है.उन्होंने संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में कहा कि इनका निर्धारण जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा किया जाता है ऐसे में इन केंद्रों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जाती है.जो लोग चुनाव प्रभावित करते है या फिर अन्य वोटर्स को मतदान करने से रोकते है,उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ़ कार्रवाई भी की जा रही है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...