Breaking News

आदिदेव महादेव को लगी शगुन की हल्दी, विश्वनाथ मंदिर में शुरु हुई महाशिवरात्रि की तैयारी, मांगलिक गीतों से गुंजायमान महंत आवास

वाराणसी। आदिदेव महादेव, यानी भगवान शिव और माता पार्वती का विवाहोत्सव आज से विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर शुरु हुआ। इसी के साथ महाशिवरात्रि के पर्व की तैयारियाँ शुरू हो गईं। टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर आज बाबा विश्वनाथ की पंचबदन रजत प्रतिमा पर, हल्दी-तेल अर्पण किया गया। इसी के साथ लोकाचार पूर्ण रजत प्रतिमा पर महिलाओं ने हल्दी लगाने की रस्म निभाई।

रविवार की संध्याबेला पर भगवान शिव की प्रतिमा पर महिलाओं ने लोकगीत गाते हुए हल्दी-तेल चढ़ाकर परंपराओं का निर्वहन किया। ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच, शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना के गीत गाए गए। मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान रहा।

हल्दी की रस्म के लिए गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पर जमा हो गई। हल्दी के पारंपरिक शिव गीतों में दूल्हे की खूबियों का बखान किया जाएगा। लोक मान्यताओं के अनुसार जिन लड़कों और लड़कियों के विवाह में अड़चनें आती हैं उनको बाबा को हल्दी अर्पण करने से लाभ मिलता है।

About reporter

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...