Breaking News

जर्जर मार्ग पर फिर हुआ हादसा

सीतापुर। लहरपुर बिसवा मार्ग आये दिन एक न एक हादसे की खबर सुनने को मिलती है इससे पहले भी कई दर्दनाक हादसे इस रोड पर हो चुके हैं । चाहे वो नहर में बस पलटने वाला हो गाड़ियों की आमने सामने भिड़ंत की इस सिर्फ एक ही कारण है सड़क की दामण की परत का उखड़ का जाना और गहरे गड्डे हो जाना । लेकिन प्रशासन योगी सरकार की आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रहा है 15 जून तक गढ्ढा मुक्त का आदेश था लेकिन यहां यहां तो कोई देखने वाला ही नही है ।बारिश होते ही इस सड़क का बुरा हाल है जिससे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है ऐसी ही आज बिसवां रोड पर मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर मे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए रमेश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी जीतामऊ जो कि लहरपुर अस्पताल मे आशा बहू है महेश पुत्र प्रकाश निवासी जीतामऊ सोहन पुत्र राम खेलावन निवासी सीतापुर दूसरी गाड़ी पर था ,घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर भेजा गया । जिसमें एक कि हालत नाजुक बनी हुई है ।

रिपोर्टः एहतिशाम बेग

 

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...